‘करेंगे नहीं अगर मतदान, होगा बहुत बड़ा नुक्सान’ के लक्ष्य को बुलंद करने हेतु कक्षा दसवीं में बारहवीं के विद्यार्थी जब हाथों में पर्चे और नारे इत्यादि लेकर वोटरों को जागरूक करने पिछड़े इलाकों में सड़क पर उतरे तो हर किसी की नज़र उन पर जा टिकी | हाथों में मतदान के प्रति जागरूक करने वाले संदेशों को पढ़कर सब सक्रिय हो उठे | युवाओं ने रैली के बीच शपथ ली कि वे निश्चित रूप में वोट डालेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने देश का भविष्य युवा शक्ति को अपनी वोट का पूर्ण रूप से सदुपयोग करते हुए देश कि शक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित किया |